छोड़कर सामग्री पर जाएँ

मात्र 59 मिनट में अपने बिजनेस के लिए लोन कैसे लें। PSB 59 minutes loan in Hindi.

भारत की अर्थव्यवस्था में भले ही बड़े एवं संगठित उद्योगों का बड़ा योगदान हो, लेकिन आज भी यहाँ की अधिकतर जनसँख्या को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम रोजगार देते हैं। कहने का आशय यह है की भारतीय अर्थव्यवस्था में जितना योगदान संगठित क्षेत्र का है, उससे भी कहीं अधिक योगदान असंगठित एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों का है ।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम जब नकदी की कमी से जूझ रहे होते हैं, तो इन्हें बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों से ऋण स्वीकृत कराने में महीनों का समय लग जाता था। इनकी इसी समस्या को ध्यान में रखकर भारत सरकार द्वारा MSME 59 Minutes Loan योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करने वालों की लोन का आवेदन केवल एक घंटे के अन्दर यानिकी 59 मिनट में स्वीकृत या अस्वीकृत किये जाने का प्रावधान है।

कहने का आशय यह है की अब MSME से जुड़े उद्यमियों को अपने बिजनेस लोन के लिए महीनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बल्कि उन्हें मात्र एक घंटे के अन्दर पता चल जाएगा की उनकी ऋण की एप्लीकेशन स्वीकृत हुई है या नहीं।

PSB 59 minutes loan hindi

पीएसबी 59 मिनट लोन क्या है

PSB 59 minutes loan kya hai : इस योजना की शुरुआत 2 नवम्बर 2018 से हुई थी, और इसका लक्ष्य छोटे उद्यमियों को ऋण प्राप्त करने में लगने वाले महीनों के समय को कम करना था। वर्तमान में सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सिडबी ने एक ऑनलाइन पोर्टल की रचना की है जिसके माध्यम से कोई भी पात्र उम्मीदवार बिजनेस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है।

हालांकि वर्तमान में PSB 59 minutes loan केवल बिजनेस लोन तक ही सिमित नहीं रह गया है, बल्कि इस पोर्टल के माध्यम से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से आप 21 से भी अधिक बैंकों में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PSB 59 मिनट लोन की विशेषताएँ

PSB 59 minutes loan की कुछ प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं। 

  • इस पोर्टल के माध्यम से उद्यमी एक लाख रूपये से पांच करोड़ रूपये तक के बिजनेस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। कहने का आशय यह है की एक छोटा सा छोटा उद्यमीजिसे अपने व्यवसाय के लिए 1-2 लाख रूपये की आवश्यकता है वह भी और जिसे 4-5 करोड़ रूपये की आवश्यकता है वह भी इस पोर्टल के माध्यम से बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • psbloansin59minutes.com पोर्टल पर ब्याज की दर 8.5% की दर से शुरू होती है, लेकिन किस लोन पर कितना ब्याज लगेगेः पूरी तरह उस बैंक या वित्तीय संस्थान पर निर्भर करता है, जो उम्मीदवार को ऋण प्रदान करेगा।
  • केवल एक घंटे के भीतर आपको इस बात का पता लग जाएगा की आपका ऋण स्व्वेकर हुआ है या नहीं। इसके लिए आपको महीनों का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती है। 
  • क्योंकि सिडबी द्वारा इसके लिए एक अलग सा पोर्टल बनाया गया है, इसलिए ऐसी कोई भी जगह जहाँ इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध हो। वहीँ से PSB 59 minutes Loan के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • इस ऋण प्रक्रिया को पूरी तरह से कंप्यूटराइजड किया गया है, इसलिए इस प्रक्रिया में मानव हस्तक्षेप की संभावना कम होती है, और यदि आपने सब कुछ सही किया है। तो आपका ऋण स्वीकृत होने की संभावना अधिक हो जाती है।   

इस एक पोर्टल के माध्यम से कोई भी इच्छुक उम्मीदवार चाहे वह उद्यमी हो या कोई नौकरीपेशा पेशेवर कई बैंकों के ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। इसलिए यह अन्य पोर्टल की तुलना में अधिक सुविधाजनक है।  

पोर्टल से लोन अप्लाई करने के लिए क्या क्या चाहिए

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की यह जरुरी नहीं है की आप psbloansin59minutes.com से केवल बिजनेस लोन के लिए ही अप्लाई कर सकते हैं। बल्कि नौकरीपेशा एवं अन्य व्यक्ति भी इस पोर्टल के माध्यम से होम लोन, पर्सनल लोन, व्हीकल लोन इत्यादि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसमें कम से कम ब्याज दर 8.5% से शुरू होती है और आप 59 मिनट में दस लाख से लेकर 5 करोड़ रूपये तक के लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। लेकिन लोन आवेदन करने के लिए आपको जिन चीजों की जरुरत होती है उनकी लिस्ट इस प्रकार से है।

  • आपके पास इस पोर्टल की लॉग इन आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।
  • जीएसटी या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया हुआ होना चाहिए।
  • इनकम/ रेवेन्यु का स्रोत होना चाहिए ।
  • उधार को चुकता करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • पहले से कोई लोन ड्यू नहीं होना चाहिए।
  • बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा जारी की जाने वाली अन्य शर्तें।

लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज  

आप जिस बैंक या वित्तीय संस्थान से ऋण लेना चाहते हैं, उसके आधार पर मांगी जाने वाली दस्तावेजों की लिस्ट अलग अलग हो सकती है । यानिकी भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक दोनों में दस्तावेजों की लिस्ट अलग अलग हो सकती है। लेकिन कुछ सामान्य दस्तावेज जिन्हें लगभग हर बैंक द्वारा ऋण आवेदन के साथ माँगा जाता है उनकी लिस्ट इस प्रकार से है।

  • जीएस टी या इनकम टैक्स रिटर्न डिटेल्स जैसे जीएसटी नंबर, आईटी रिटर्न की कॉपी इत्यादि
  • आयकर रिटर्न का प्रमाण एक्सएमएल फॉर्मेट में माँगा जा सकता है।
  • पिछले छह महीनों के बैंक स्टेटमेंट की कॉपी
  • कितना लोन चाहिए इत्यादि डिटेल्स
  • बिजनेस इकाई के रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी दस्तावेज
  • आवेदनकर्ता के केवाईसी दस्तावेज
  • बिजनेस, उद्यमी या नौकरीपेशा का पैन कार्ड की कॉपी   

PSB 59 minutes loan के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप भी चाहते हैं की आपकी लोन एप्लीकेशन मात्र एक घंटे में स्वीकृत हो जाए तो उसके लिए आपpsbloansin59minutes.com से लोन लेना चाहेंगे। इस पोर्टल से लोन लेने की प्रक्रिया को मुख्य तौर पर दो भागों पहला पोर्टल में रजिस्टर करने और दूसरा लोन के लिए अप्लाई करने में बाँटा जा सकता है।

कहने का आशय यह है की इस पोर्टल के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, और जब आपको इस पोर्टल का लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा, तो उसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

पोर्टल में पंजीकरण कैसे कराएँ

  • सबसे पहले आपको psbloansin59minutes.com अपने ब्राउज़र में कॉपी कर लेना है।
  • उसके बाद जो वेबसाइट खुलेगी उस पर Apply Now पर क्लीक करना है, इस तरह से आप Sign Up page पर पहुँच जाते हैं।
  • इस पेज पर आपको अपना पूरा नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है, Send OTP पर क्लिक करना होता है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का एक ओटीपी आता है, आपको उस ओटीपी को दर्ज करके एग्री चेक बॉक्स पर क्लिक करके प्रोसीड पर क्लिक करना होता है।
  • उसके बाद सिस्टम आपसे भविष्य में लॉग इन करने के लिए एक पासवर्ड बनाने के लिए कहता है। आपको अपनी सुविधानुसार पासवर्ड बनाना होता है ।

दूसरा चरण लोन के लिए आवेदन करना

  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसी पोर्टल पर जाना होगा और लॉग इन पर क्लिक करके अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।
  • यूजर आईडी के तौर पर आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर का ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, और पासवर्ड जो आपने बनाया हो उसका।
  • लॉग इन करने के बाद अपनी प्रोफाइल बनाकर बिजनेस लोन का चयन या फिर जिस प्रकार के ऋण के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करके आगे बढ़ना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी कई डिटेल्स जैसे पैन नंबर इत्यादि दर्ज करने की आवश्यकता हो सकती है। इसमें टैक्स रिटर्न, जीएसटी विवरण से लेकर बैंक स्टेटमेंट इत्यादि का भी विवरण भरने की आवश्यकता हो सकती है ।
  • उसके बाद इस पोर्टल पर आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है। ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए ईमेल पर ओटीपी भेजा जा सकता है, जिसे आपको वेरीफाई करना होता है।
  • इस प्रक्रिया में आवेदनकर्ता को उस बैंक का चयन करना होता है जिससे वह ऋण लेना चाहता हो। जब उद्यमी अपनी लोन एप्लीकेशन को सफलतापूर्वक सबमिट कर पाने में सफल हो जाता है। तो उसके एक घंटे बाद आवेदनकर्ता को इस बात का पता लग जाता है की उसकी लोन एप्लीकेशन स्वीकृत कर ली गई है या फिर रिजेक्ट।  
  • जब आवेदनकर्ता की एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाता है तो उसके एक हफ्ते के भीतर उसे ऋण मिलने की संभावना होती है। ऋण सम्बन्धी किसी प्रकार का भी निर्णय लेने का अधिकार केवल ऋण प्रदान करने वाले बैंक या वित्तीय संस्थान के पास ही सुरक्षित है ।
कम से कम और अधिकतम ऋण सीमा क्या है?

PSB 59 minutes loan scheme के तहत आप कम से कम 1 लाख और अधिक से अधिक 5 करोड़ तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए कोई फीस देनी होगी क्या?

नहीं, इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन फ्री है।

क्या बिना किसी बैंकिंग डिटेल्स/टैक्स डिटेल्स के भी लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है?

इस पोर्टल से आवेदन करने के लिए जीएसटी रिटर्न/ आईटी रिटर्न/ बैंकिंग डिटेल्स में से कुछ न कुछ वित्तीय दस्तावेज होना ही चाहिए।

आवेदन की स्थिति का पता कैसे लगाएँ?

अपने लॉग इन आईडी और पासवर्ड से इस पोर्टल पर लॉग इन करें और डैशबोर्ड में जाकर आवेदन की स्थिति जाने।      

यह भी पढ़ें

भारत में कम खर्चे में शुरू किये जाने वाले टॉप १० बिजनेस आइडियाज हिंदी में.